REET 2021 परीक्षा 26 सितंबर को होगी, जल्द जारी होगा डिटेल शेड्यूल
The Quint
REET 2021 Exam Date: EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे. Applications for EWS candidates will be accepted from 21st June to 5th July.
Rajasthan Eligibility Examination for Teachers: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 का आयोजन 26 सितंबर को किया जाएगा. इसको लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा.राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान शिक्षक परीक्षा (REET 2021) की तारीखों का ऐलान किया. इसको लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द रिवाइज्ड शेड्यूल जारी करेगा.ADVERTISEMENTराज्य के शिक्षा मंत्री ने घोषणा करने के लिए अपना आधिकारिक ट्विटर अकाउंट लिया. ट्वीट में लिखा है, “REET 2021 26 सितंबर को परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे, बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा."ADVERTISEMENTइससे पहले, REET 2021 परीक्षा 20 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन देश भर में बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.बता दें राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर राज्य में 31000 ग्रेड 3 शिक्षक पदों की भर्ती के लिए REET 2021 आयोजित की जानी है.ADVERTISEMENTराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले REET-2021 के लिए कुल 16,40319 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें पहले स्तर के लिए 363317, दूसरे स्तर के लिए 363819 और दोनों स्तरों के लिए 913183 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News