
Reema Lagoo Birthday: फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले बैंक में नौकरी करती थीं Reema Lagoo, जानिए कैसे बनीं बॉलीवुड की मां
ABP News
Reema Laagu Birthday Special: रीमा लागू ने अपने फिल्मी करियर को शुरु करने से पहले यानी साल 1979 से लेकर 10 साल तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जॉब की थी. रीमा लागू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी.
Reema Laagu Birthday Special: बॉलीवुड में कई बेहतरीन और हिट फिल्में देने वाली रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका जन्म 21 जून 1958 को हुआ था. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उनकी मां मंदाकनी भदभड़े मराठी सिनेमा की प्रसिद्ध कलाकार थीं, इसलिए बचपन से ही रीमा का भी अभिनय की ओर रुझान हो गया. उन्होंने अपने बेहतरीन किरादारों से फिल्मों नाम कमाया. वह फिल्मों में मां के किरदार निभाने के लिए मशहूर हुईं. हिंदी सीनेमा की एक पारंपरिक मां के सामान्य चरित्र के विपरीत रीमा लागू ने अपने किरदारों से इस परंपरा को तोड़ा है. पहले वक्त में बनी हिंदी सिनेमा की मां जो उदास है और सफेद साड़ी पहने हुए है और जो आंसू बहाती है, रीमा ने अपने पात्रों के माध्यम से इस परंपरा को बदल दिया. अपने जीवंत किरदारों में उन्होंने मुस्कुराती हुई आधुनिक मां का प्रतिनिधित्व किया. वह अक्सर शो में, फिल्मों में, मुस्कुराती हुई मां के रूप में देखी जाती थीं. उन्होंने फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में सलमान खान की मां की भूमिका निभाकर काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने 'क़यामत से कयामत तक' में जूही चावला का तो वहीं 'हम आपके हैं कौन' में माधुरी दीक्षित के मां के किरदार में नजर आई थीं.More Related News