Redmi Watch भारत में हुई लॉन्च, 7 स्पोर्ट मोड के साथ Noise Colorfit Pro 3 स्मार्टवॉच से होगा मुकाबला
ABP News
स्मार्टवॉच खरीदने वालों के लिए अब मार्केट में Redmi Watch भी आने वाली है. इस स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है. आपको इसमें 120 वॉच फेस और 7 स्पोर्ट मोड मिलेंगे.
अगर आपको स्मार्टवॉच खरीदने है तो Xiaomi की नई स्मार्टवॉच Redmi Watch लॉन्च हुई है. ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टवॉच को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था. बात करें इसके फीचर्स की, तो इसमें दमदार बैटरी दी गई है, एक बार चार्ज करने पर 7 दिन का बैकअप देती है. इस स्मार्टवॉच में 120 वॉच फेस और 7 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं. जानते हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत कितनी है. Redmi Watch के स्पेसिफिकेशनMore Related News