Redmi Note 10S स्मार्टफोन और Redmi Watch भारत में लॉन्च, जानिए इनके शानदार फीचर्स और कीमत
ABP News
चीन की कंपनी Xiaomi ने भारत में Redmi Note 10S स्मार्टफोन और Redmi Watch को लॉन्च कर दिया है. Redmi Note 10S में मीडियाटेक हीलियो जी 95 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है. वहीं, Redmi Watch में 1.4 इंच डिस्प्ले दिया गया है और इसका वजन सिर्फ 35 ग्राम है.
चीन की कंपनी Xiaomi ने भारत में Redmi Note 10S को लेटेस्ट स्मार्टफोन और Redmi Watch को लेटेस्ट स्मार्टवॉच के रूप में लॉन्च कर दिया है. Redmi Note 10S को मार्च में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था जबकि Redmi Watch को नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने स्मार्टवॉच के इंडियन वैरिएंट को कुछ इंप्रवूमेंट करके लॉन्च किया है. Redmi Note 10S को मीडियाटेक हीलियो जी 95 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस किया गया है. वहीं, Redmi Watch में 1.4 इंच डिस्प्ले दिया गया है और इसका वजन सिर्फ 35 ग्राम है. कीमत और उपलब्धताभारत में Redmi Note 10S के 6GBरैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है. यह डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Redmi Watch की कीमत. 3,999 रुपये है और इसे तीन वॉच केस कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और आइवरी में पेश किया गया है.More Related News