Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max के बेस स्टोरेज हुए बंद, Mi और Amazon से दिखे नदारद
ABP News
Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max के बेस स्टोरेज का विक्लप बंद कर दिए है. दोनों स्मार्टफोन के बेस स्टोरेज(6GB + 64GB) अब कंपनी के वेबसाइट Mi.com और Amzon.in पर नहीं दिख रहे हैं.
Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max के बेस स्टोरेज का विकल्प बंद कर दिए है. दोनों स्मार्टफोन के बेस स्टोरेज (6GB + 64GB) अब कंपनी के वेबसाइट Mi.com और Amzon.in पर नहीं दिख रहे हैं. दोनों जगह पर नदारद दिखने से संकेत यह आ रहे हैं कि कंपनी ने इन दोनों स्मार्ट फोन के बेस स्टोरेज मॉडल की बिक्री भारतीय बाजार में बंद कर दी है. यह ठीक ऐसे वक्त में हुआ है जब कंपनी Redmi 10 लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है. Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर Redmi 10 के लॉन्च का हिन्ट दिया है. हालांकि अभी तक इसके लॉन्च की कोई तय तिथि नहीं बताई गई है. Mi.com के वेबसाइट पर 6GB +64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max गायब दिखी. कंपनी के अपने वेबसाइट के अलावा Amazon के वेबसाइट से भी इस कॉन्फिग्रेशन के ये दोनों मोबाइल नदारद दिखे. अब दोनों ही वेबसाइट इस स्मार्टपोन के इस कॉन्फिग्रेशन को सूचीबद्ध नहीं करते हैं.More Related News