Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन को पहली बार खरीदने का मिल रहा मौका, डिस्काउंट पाने के लिए करना होगा ये काम
ABP News
Redmi Note 10 Lite की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी जाएगी. फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5020mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
फेस्टिव सीजन से पहले Redmi ने अपना बजट स्मार्टफोन Note 10 Lite भारत में लॉन्च कर दिया है. तीन वेरिएंट के साथ उतारे गए इस स्मार्टफोन को आज पहली बार खरीदने का मौका मिलेगा. इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी. आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी खरीद सकते हैं. यही नहीं अगर आप इसका पेमेंट एसबीआई के कार्ड से करते हैं तो आपको 1,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. आइए जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस.
इतनी है कीमतRedmi Note 10 Lite स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 15,999 रुपये तय की गई है. इसके अलावा 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इनकी पहली सेल दो अक्टूबर आयोजित होगी. आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीद सकते हैं.