Redmi ने दिया ग्राहकों को झटका! सस्ता फोन खरीदने वालों को नुकसान
ABP News
Redmi ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने Redmi Note 11 स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है. ग्राहकों को अब यह फोन खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. फोन के बेस वेरिएंट की कीमत बढ़ाई गई है.
शाओमी के पार्टनर ब्रैंड Redmi ने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने अपने एक किफायती स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है. रेडमी ने पिछले महीने ही अपने रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के समय इस फोन के बेस वेरिएंट (4gb + 64gb) की कीमत सिर्फ 13,499 रुपये थी. लेकिन ग्राहकों को अब यह फोन खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. आइए जानते हैं क्या है इसकी नई कीमत और फीचर्स.
Redmi Note 11 Price Hikeकंपनी ने रेडमी नोट 11 के बेस वेरिएंट (4gb + 64gb) की कीमत में ही बदलाव किया है. अब इसकी कीमत 500 रुपये बढ़ाकर 13,999 रुपये कर दी गई है. नई कीमत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर अपडेट भी हो गई है. हालांकि 6gb + 64gb और 6gb + 128gb वेरिएंट की कीमत पहले जैसी ही है. इनकी कीमत क्रमश: 14,499 रुपये और 15,999 रुपये है.