![Redmi के नए Smart TV की रेंज आज भारत में होगी लॉन्च, बेहतरीन डिस्प्ले के साथ मिलेगा जबरदस्त साउंड एक्सपीरिएंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/62ce8056d15e470361d16bc211b2afc0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Redmi के नए Smart TV की रेंज आज भारत में होगी लॉन्च, बेहतरीन डिस्प्ले के साथ मिलेगा जबरदस्त साउंड एक्सपीरिएंस
ABP News
Redmi के नए Smart TV की रेंज को कंपनी X सीरीज के मुकाबले कम कीमत के साथ बाजार में उतार सकती है. इस सीरीज के तहत 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के स्मार्ट टीवी आते हैं, जिनकी कीमत 32,999 रुपये है.
चीन की सबसे पॉपुलर टेक कंपनियों में से एक Xiaomi आज Redmi ब्रैंड के तहत नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च करने जा रहा है. स्मार्ट टीवी की नई रेंज आज दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी. इसके तहत 32 इंच और 43 इंच के टीवी मार्केट में उतारे जाएंगे. कंपनी की वेबसाइट पर अपकमिंग टीवी सीरीज का पेज पहले ही लाइव कर दिया गया है. शाओमी इसे ऑल अराउंड स्मार्ट एंटरटेनमेंट टैगलाइन के साथ पेश कर रही है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास दिया जा सकता है.
ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंसमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी के नए स्मार्ट टीवी को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है. इनमें फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है. साथ ही 2GB रैम दी जा सकती है. ये मीडियाटेक T31 चिपसेट से लैस हो सकते हैं. ये टीवी एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे.