
Redmi का 98-inch का 4K TV मिलेगा अब 20 हजार रुपये सस्ते में, कमरे को बना देगा सिनेमा घर, जानिए फीचर्स
Zee News
Redmi ने अपने दो टीवी के दाम को कम कर दिया है. Redmi MAX TV 86 और Redmi MAX TV 98 की कीमत काफी कम हो गई है. आइए जानते हैं टीवी में क्या नया है...
नई दिल्ली. Redmi MAX TV 86 को फरवरी में चीन में लॉन्च किया गया था. टीवी की डिमांड बढ़ी, तो कंपनी ने दो महीने बाद टीवी पर 22,637 रुपये बढ़ा दिए थे. अब इसकी कीमत कम कर दी गई है. इसकी कीमत अब वही है, जो लॉन्चिंग के समय बताई गई थी. कीमत बढ़ाते समय कंपनी ने बताया था कि कम्पोनेंट्स की मांग काफी बढ़ रही है. अब जबकि इसने कीमत कम कर दी है, यह मान लेना सुरक्षित है कि कलपुर्जों की आपूर्ति में सुधार हुआ है. आइए जानते हैं अब टीवी की कीमत कितनी होगी... इच्छुक खरीदार अब Redmi MAX TV 86” को 1546 डॉलर (1,13,047 रुपये) की बजाय 1237 डॉलर (90,452 रुपये) में खरीद सकते हैं. Xiaomi की सहायक कंपनी ने 98-इंच मॉडल की कीमत में कटौती की भी घोषणा की. मार्च 2020 में लॉन्च हुआ Redmi MAX TV 98” की पहले कीमत 3093 डॉलर (2,26,170 रुपये) थी, अब इसको 2783 डॉलर (2,03,502 रुपये) में खरीदा जा सकता है.More Related News