![Redmi का सबसे खतरनाक Smartphone मचाने आ रहा है तहलका, फुल चार्ज करने के बाद चलाएं दो दिन तक, जानिए फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/08/940820-62.jpg)
Redmi का सबसे खतरनाक Smartphone मचाने आ रहा है तहलका, फुल चार्ज करने के बाद चलाएं दो दिन तक, जानिए फीचर्स
Zee News
Redmi जल्द ही Redmi K50 Series लॉन्च करने जा रहा है. एक चीनी टिप्सटर ने Redmi K50 Pro + हैंडसेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
नई दिल्ली. Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi कथित तौर पर Redmi K50 सीरीज के स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. यह अनुमान लगाया गया है कि लाइनअप में तीन मॉडल शामिल होंगे जैसे कि Redmi K50, Redmi K50 Pro, और Redmi K50 Pro +. एक चीनी टिप्सटर ने Redmi K50 Pro + हैंडसेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं.
टिपस्टर के मुताबिक, Redmi K50 Pro+ के डिस्प्ले में टॉप-सेंटर पोजिशन्ड पंच-होल होगा. AMOLED पैनल को इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर के साथ इंटीग्रेटेड किया जाएगा. K40 प्रो + की तरह, K50 प्रो + 120Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट से लैस हो सकता है.
More Related News