
Red Fort violence में गिरफ्तार दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, जानें उनके बारे में अनसुनी बातें
ABP News
Deep Sidhu: किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा मामले में अभिनेता दीप सिद्धू का नाम सामने आया था उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. कई महीने जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी.
Actor Deep Sidhu Death In Car Crash : पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू की एक सड़क हादसे में मंगलवार को मौत हो गई है. उनकी गाड़ी दिल्ली के पास कुंडली बॉर्डर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें उनकी जान चली गई. सिद्धू की मौत से पंजाब के सिने जगत को काफी नुकसान पहुंचा है. दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे.
उनका जन्म मुक्तसर साहिब के गांव उदयकरण में हुआ था.1984 में जन्मे दीप का परिवार कुछ समय बाद अपने गांव को छोड़कर चला गया था. 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में जन्मे सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी. वह पंजाबी फिल्म जोरा 10 नंबरिया का बाद चर्चा में आये थे. उस फिल्म के दो पार्ट बने थे. दूसरे पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.