![Red Alert: सुर्ख लिपस्टिक लगाए रवीना टंडन ने अपीलिंग पोज देते हुए शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/d0c50cc7900ecb0d82c52843b139994b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Red Alert: सुर्ख लिपस्टिक लगाए रवीना टंडन ने अपीलिंग पोज देते हुए शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, कही ये बात
ABP News
अभिनेत्री ने लाल रंग की लंबी ड्रेस में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ लाल लिपस्टिक पहने अपने चेहरे की कुछ तस्वीरों को साझा किया.
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन कोविड-19 महामारी के पिछले एक साल से अपने चेहरे को मास्क से ढके हुए हैं और अपनी पसंदीदा लाल लिपस्टिक नहीं लगा पा रही हैं. रवीना ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने मन की बात जाहिर की. अभिनेत्री ने लाल रंग की लंबी ड्रेस में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ लाल लिपस्टिक पहने अपने चेहरे की कुछ तस्वीरों को साझा किया. तस्वीरों के साथ, रवीना ने लिखा, "हैलो! मैं लाल रंग को याद कर रही हूं! पिछले पूरे साल मास्क में ढके रहने के साथ, और अभी भी ऐसा करना जारी है. हैशटैग रेडलिपस्टिक एक्शन थोड़ा सा याद आ रहा है."More Related News