![Recharge Plan: BSNL का 108 रुपये का प्लान, 60 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 1GB डाटा मुफ्त](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/28/793856-bsnl.jpg)
Recharge Plan: BSNL का 108 रुपये का प्लान, 60 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 1GB डाटा मुफ्त
Zee News
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान पेश किया है. इस प्लान में लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही रोजाना 1GB डाटा की सुविधा भी उपलब्ध है.
नई दिल्ली: अगर आपको सस्ते और लंबी वैधता वाले रिचार्च प्लान की तलाश है तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का ऑफर आपके लिए बेहतर विकल्प है. BSNL के ज्यादातर रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों Jio, Airtel और Vi के मुकाबले सस्ते और लंबी वैधता वाले हैं. आप BSNL के रिचार्ज प्लान लेकर इसके कॉलिंग और नेट फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं. गजट 360 पोर्टल के मुताबिक BSNL का ऐसा ही एक प्री-पेड प्लान 108 रुपये में मिल रहा है. इस प्लान (Recharge Plan) की वैधता 60 दिनों तक की है. इस प्लान में आपको डेली डाटा और कॉलिंग जैसे बेनिफेट प्राप्त होते हैं. जियो, एयरटेल व वीआई (वोडाफोन आइडिया) इतनी कीमत में डेली डाटा जैसे बेनेफिट वाला कोई प्लान पेश नहीं करते हैं.More Related News