
Rebati Mohan Das Resignation: त्रिपुरा विधानसभा स्पीकर पद से रेबती मोहन दास ने दिया इस्तीफा, बनाए गए त्रिपुरा बीजेपी के उपाध्यक्ष
ABP News
Rebati Mohan Das Resignation: रेबती मोहन दास ने कहा- लंबे समये से मैं मुख्यमंत्री से इस पद से उन्हें मुक्त करने का अनुरोध कर रहा था, क्योंकि मैं संगठन का आदमी हूं.
Rebati Mohan Das Resignation: रेबती मोहन दास ने निजी कारणों का हवाला देते हुए त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष पद से गुरूवार को अपना इस्तीफा दे दिया. उन्हें पार्टी ने त्रिपुरा बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया है. रेबती रमन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- “लंबे समये से मैं मुख्यमंत्री से इस पद से मुक्त करने का अनुरोध कर रहा था, क्योंकि मैं संगठन का आदमी हूं. इसलिए, मेरे लिए इस पर बरकरार रहना मुश्किल होगा.” इस्तीफा देने के बाद रेबती मोहन दास ने आगे कहा- "चाहे झुंझलाहट से हो या मेरे अनुरोध को मानने के लिए, मुझे इस पद से मुक्त कर दिया गया है, और जिसके लिए मैं बीजेपी और सीएम बिप्लब देब को धन्यवाद देता हूं ... मैंने विधायक या भाजपा पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है, मैं हूं अभी भी एक सदस्य हूं."More Related News