Reasons For Late Periods: सिर्फ PCOS ही नहीं, इन 5 वजहों से भी हो सकती है पीरियड्स में देरी
NDTV India
पीरियड्स में देरी होने की वजह से महिलाओं में यह डर पैदा हो जाता है कि कहीं उन्हें पीसीओएस या पीसीओडी या थाइराइड की समस्या तो नहीं हो रही या फिर अनचाही प्रेगनेंसी तो नहीं. लेकिन इनके अलावा और भी कई कारण होते हैं जिनकी वजह से पीरियड्स में देरी हो सकती है.
पीरियड्स महिलाओं की लाइफ का एक नेचुरल प्रोसेस है, जिसका उनकी सेहत से गहरा नाता होता है. पीरियड्स का ज्यादा या कम होना, जल्दी या देर से होना, ये सारी चीजें महिलाओं की सेहत पर असर डालते हैं. यूं तो पीरियड्स का एक हफ्ते आगे-पीछे होना एक आम बात है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक से डेढ़ महीने तक पीरियड्स आगे-पीछे हो जाते है, जिससे महिलाओं में यह डर पैदा हो जाता है कि कहीं उन्हें पीसीओएस या पीसीओडी या थाइराइड की समस्या तो नहीं हो रही या फिर अनचाही प्रेगनेंसी तो नहीं. आपको बता दें कि पीरियड्स में देरी होने के और भी कई वजहें होती है, तो आइए जानते हैं इन वजहों के बारे में.