![Reason For Hiccups: हिचकी क्यों आती है, क्या है इसके पीछे का कारण? जानें इसके बारे में सबकुछ](https://c.ndtvimg.com/3bq6mf98_hiccups-_625x300_27_July_18.jpg)
Reason For Hiccups: हिचकी क्यों आती है, क्या है इसके पीछे का कारण? जानें इसके बारे में सबकुछ
NDTV India
Hiccups Reason: कई बार अधिक भोजन कर लेने, हवा निगलने, ज्यादा गर्म एवं मसालेदार भोजन करने के कारण डायफ्राम में ऐंठन या सिकुड़न आ जाती है जो हिचकी की वजह है. वैज्ञानिकों की मानें तो पाचन या श्वास नली में अत्यधिक हलचल व गड़बड़ी से व्यक्ति को हिचकी आ सकती है.
Reason For Hiccups: कई बार खाना खाते वक्त या कभी अचानक वक्त-बेवक्त हिचकी आना शुरू हो जाती है. हिचकी को लेकर कई तरह की बातें भी सुनने को मिलती है. कहा जाता है कि किसी के याद करने पर हिचकी आती है. वैसे तो हिचकी आना बहुत सामान्य सी बात है. हमारी फिल्मों में तो हिचकी को लेकर गाने भी लिखे जा चुके हैं. लेकिन सवाल ये है कि हिचकी आती क्यों है..? इसके पीछे क्या वैज्ञानिक कारण होता है. आइए हम आपको बताते है कि हिचकी क्यों आती है.More Related News