![Realme New Products: Realme ने भारत में लॉन्च किए ये शानदार प्रोडक्ट्स, ऐसे काम होगा आसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/f4d9f7c140501f6f7daae0b3e89d6ffe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Realme New Products: Realme ने भारत में लॉन्च किए ये शानदार प्रोडक्ट्स, ऐसे काम होगा आसान
ABP News
Realme ने भारत में अपने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इनमें ट्रिमर, हैयर ड्रायर और नए ईयरबड्स शामिल हैं. इन्हें वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं.
किफायती दाम में प्रोडक्ट्स लॉन्च करके Realme ने हमेशा से ही अपने ग्राहकों को लुभाया है. इस बार कंपनी ने भारत में अपने चार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. कंपनी ने TechLife बैनर के तहत अपना पहला प्रोडक्ट लाइनअप लॉन्च किया है. नई प्रोडक्ट की सीरीज में कंपनी ने हेयर ड्रायर और बियर्ड ट्रिमर को पेश किया है. Realme ने Dizo के साथ साझेदारी की है. आइए जानते हैं इनकी और फीचर्स के बारे में. Realme Buds 2 Neoम्यूजिक लवर्स के लिए लिए Realme ने नए Buds 2 Neo ईयरफोन को भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 499 रुपये है. गाहक इसे Realme के ऑनलाइन स्टोर, Flipkart, Amazon और मेनलाइन चैनलों से खरीद सकते हैं. यह ईयरफोन ब्लैक और ब्लू कलर मिलेगा. Realme Buds 2 Neo में 11.2mm के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं. यह एक वायर्ड ईयरफोन है, जो हैवी बास साउंड के साथ आता है.More Related News