![Realme Narzo Series Launch: Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G फोन भारत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/18/7daf2a37d6aa2cb23ee582e65bec789b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Realme Narzo Series Launch: Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G फोन भारत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
ABP News
Realme ने वर्चुअल इवेंट में अपने खास Realme Buds Q2 ईयरबड्स के साथ-साथ Realme Smart TV भी पेश किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने नार्जो सीरीज के तहत दो फोन्स को भी लॉन्च किया है.
पॉपुलर टेक कंपनी Realme ने आज वर्चुअल इवेंट में आज अपने कई प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए हैं. कंपनी की Realme Narzo सीरीज की शानदार सफलता के बाद कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स को इंडियन मार्केट में उतारा है. कंपनी ने Realme Narzo 30 को दो वेरिएंट जबकि Realme Narzo 30 5G को एक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर को छोड़कर कुछ खास फर्क नहीं है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और इनके फीचर्स के बारे में. इतनी है कीमत Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है. जबकि Realme Narzo इसके 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है. इसके अलावा आप फोन के 6 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं. Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 दोनों फोन को रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल हैं. Realme Narzo 30 की पहली सेल 29 जून आयोजित की जाएगी. वहीं Realme Narzo 30 5G की पहली सेल 30 जून को होगी. सेल में दोनों स्मार्टफोन्स पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा सकता है.More Related News