Realme Narzo 30 व Smart TV Full HD की सेल आज से, जानें कीमत व ऑफर
The Quint
Realme Narzo 30, Smart TV First Sale Today on Flipkart, Realme.com at 12 PM, Price and offers: Realme Narzo 30, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 12,499 रुपये में उपलब्ध होगा. इस पर ₹500 का डिस्काउंट है.
Realme ने हाल ही में Narzo 30 सीरीज, Buds Q2 और स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था. जिसके बाद आज Realme Narzo 30 और स्मार्ट टीवी की सेल शुरू हो रही है. नए Realme उत्पादों की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com से खरीदा जा सकेगा. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो हम आपकों कीमत, फीचर्स व ऑफर्स की डिटेल बता रहे है.Realme Narzo 30 की भारत में कीमत Realme Narzo 30 मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 12,499 रुपये में उपलब्ध होगा. इसका दूसरा वेरियंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इस वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है. आज से शुरू हो रही सेल में Realme Narzo 30 पर ₹500 का डिस्काउंट मिल रहा है.ADVERTISEMENTRealme Smart TV की भारत में कीमतRealme स्मार्ट टीवी को 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, लेकिन यह इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इस पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही हैं, जिसके बाद आप इस टीवी को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Realme स्मार्ट टीवी पर एक साल वारंटी दी जा रही हैं, साथ ही एक साल की स्क्रीन वारंटी भी मिल रही है.ADVERTISEMENTRealme Narzo 30 4G के फीचर्स Realme Narzo 30 फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है. यह 90 हर्ट्ज अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद के साथ आता है.Realme का यह फोन 2.05 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड के साथ 12nm प्रोसेस पर आधारित मीडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर पर काम करता है.फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W डार्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि 65 मिनट में यह फोन 100 फीसद तक चार्ज हो सकता है. इसके अलावा फोन में सुपर पावर सेविंग मोड दिया गया है.फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल. दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट लेंस है. इसमें नाइट फिल्टर्स, सुपर नाइटस्केप, अल्ट्रा 48एमपी मोड, पैनोरामा, पोट्रेट मोड, टाइम-लैप्स, एडीआर, अल्ट्रा मैक्रो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.1 है. यह फोन realme UI 2.0 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है.ADVERTISEMENTRealme स्मार्ट TV फुल HD 32-इंचरियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32-इंच टीवी अल्ट्रा-ब्राइट एफएचडी डिस्प्ले के साथ आती है. टीवी मॉडल Android TV 9.0 पर काम करता है और इसमें गूगल डेटा सेवर फंक्शन, ...More Related News