
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, 12GB रैम के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर
ABP News
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को अभी चीन के बाजार में लॉन्च किया गया है. लेकिन उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है. फोन 8 लेयर कूलिंग सिस्टम से लै है. जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.
Realme ने अपना नया स्मार्टफोन GT Neo 2 को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है. भारतीय यूजर्स को अभी इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है. ये स्मार्टफोन Realme GT Neo का ही अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है. Relame के इस फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्वाल कॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन 8 लेयर कूलिंग सिस्टम से लैस है. भारत में ये फोन 30 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. देखते हैं इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खास होगा.
ये हैं स्पेसिफिकेशंसRealme GT Neo 2 स्मार्टफोन में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (108Ox2400 पिक्सल) है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास का यूज किया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन ऑक्टा-कोर क्वाल कॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.