![Realme C25s स्मार्टफोन ने भारत में मारी एंट्री, गेमर्स को इसलिए पसंद आएगा ये फोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/f5fb31c94e639574784ec115a51a34d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Realme C25s स्मार्टफोन ने भारत में मारी एंट्री, गेमर्स को इसलिए पसंद आएगा ये फोन
ABP News
कंपनी का कहना है कि इसकी C सीरीज को भारत में खूब पसंद किया गया है और इस सीरीज के चलते ब्रांड की सेल भी बढ़ी है. इसी को देखते हुए कंपनी ने अब Realme C25s भारत में लॉन्च किया है.
चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन C25s फोन लॉन्च कर दिया है. फोन दो वेरिएंट के साथ दो कलर ऑप्शंस में मिलेगा. इसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू है. ये फोन गेम खेलने के शौकीन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ दमदार मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा. ये है कीमतRealme C25s के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि इसके 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के दाम 10,999 रुपये तय किए गए हैं. रियलमी का ये फोन वॉटरी ग्रे और वॉटरी ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारा गया है. इस फोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे.More Related News