
Realme C25s की पहली सेल आज, शानदार ऑफर से साथ सस्ते में फोन पाने का मौका
Zee News
Realme C25s की आज यानी 9 जून को पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगी. Realme C25s को 8 जून को भारत में लॉन्च किया गया था. C25s को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है.
नई दिल्ली: Realme C25s की आज यानी 9 जून को पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगी. Realme C25s को 8 जून को भारत में लॉन्च किया गया था. C25s को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी पहली सेल आज ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com पर आयोजित की जाएगी. तो आइए जानते हैं Realme C25s की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में. कीमत और फीचर Realme C25s की कीमत भारत में 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये रखी गई है. आज ग्राहक इस स्मार्टफोन को Realme की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनल्स से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के पास वाटरी ग्रे और वाटरी ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन होंगे.More Related News