
Realme Announcement: अब रियलमी के 15 हजार से महंगे फोन में मिलेगा ये खास फीचर, कंपनी ने किया ऐलान
ABP News
Realme के सीईओ माधव सेठ ने कहा कि मल्टीपल GT प्रोडक्ट्स' के साथ 5G-इनेबल Realme GT स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी. इसके अलावा कंपनी ने एक और बड़ी घोषणा की है.
देश में स्मार्टफोन कंपनियों के बीच मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. जब से 5G आया है तो ये कंपटीशन और भी ज्यादा टफ हो गया है. इस बीच अगर आप भी कम कीमत में बढ़िया 5G स्मार्टफोन चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने ऐलान किया है कि अब कंपनी के 15 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत वाले सभी स्मार्टफोन्स में 5G नेटवर्क की सुविधा दी जाएगी. मिलेगा 5G कनेक्टिविटी का सपोर्टदरअसल Realme के सीईओ माधव सेठ ने कहा कि कंपनी अब 15 हजार रुपये से ऊपर के फोन में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट देगी. उन्होंने ये भी ऐलान किया कि कि कंपनी इस तिमाही में "मल्टीपल GT प्रोडक्ट्स" के साथ 5G-इनेबल Realme GT स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी. साथ ही 5G इनेबल मॉडल के साथ स्मार्टफोन की Narzo सीरीज को भी एक्सपैंड करेगी.More Related News