![Realme 3 जून को 5G समिट की मेजबानी करेगी, 5G के बारे में मिलेंगी अहम जानकारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/9c00fe67b44cdd401ac28e816ba9f2ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Realme 3 जून को 5G समिट की मेजबानी करेगी, 5G के बारे में मिलेंगी अहम जानकारियां
ABP News
अगर आप ये इवेंट देखना चाहते हैं तो तीन जून को दोपहर 2:30 बजे से यूट्यूब पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इस इवेंट में 5G को लेकर अहम जानकारियां सामने आएंगी.
5G भविष्य का नेटवर्क है. इंटनेट स्पीड के मामले में यह 4G की तुलना में काफी फास्ट होगा. स्मार्टफोन कंपनियां भी अब हर बजट में 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme आने वाली 3 जून को क्वालकॉम, जीएसएमए और काउंटरपॉइंट के साथ 5G शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रही है. यह इवेंट तीन जून को दोपहर 2:30 बजे यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम होगा. आइए जानते हैं इस इवेंट में क्या कुछ होगा खास. इस पर होगी चर्चाइस शिखर सम्मेलन में, ये 5G इकोसिस्टम प्लेयर्स दुनिया भर में 5G के विकास के अवसरों, ग्राहकों पर इसके प्रभाव, और एक समर्थक के रूप में चर्चा करने के लिए एक साथ आएंगे. इन कंपनियों के स्पीकर्स 5G की भूमिका, समाज पर इसके परिवर्तनकारी प्रभाव, 5G अपनाने की बाधाओं और 5G को तेज करने वाले स्मार्ट जीवन पर अपनी बात रखेंगे. Realme ने एक बयान में कहा आने वाला समय 5G नेटवर्क का होगा. हम लगातार इसकी तरफ बढ़ रहे हैं. ग्लोबल 5G विकास ने गति के एक नए चरण में प्रवेश किया है. दुनिया भर में 5G की टेस्टिंग लगातार तेज हो रही है.More Related News