
Realme लॉन्च कर रहा है सबसे हल्का और पतला Smartphone, दमदार बैटरी के साथ होंगे ये फीचर्स, यहां देखें Live Streaming
Zee News
Realme GT Neo2 Launching In India Today: Realme GT Neo2 आज लॉन्च होने जा रहा है. नए Realme फोन लॉन्च को Livestream किया जाएगा. आईए जानते हैं Realme GT Neo2 की कीमत (Realme GT Neo2 Price In India) और कैसे देखें Live Streaming
नई दिल्ली. Realme GT Neo2 Launching In India Today: Realme GT Neo2 लॉन्च इवेंट आज है, कंपनी भारतीय बाजार में कई शक्तिशाली सुविधाओं के साथ एक नया 5G फोन ला रही है. नए Realme फोन लॉन्च को लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा और अपडेट सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए जाएंगे. Realme GT Neo2 को GT सीरीज के तहत ओरिजिनल GT Neo के बाद का प्रीमियम बताया जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फोन सबसे हल्का और पतला होगा. आईए जानते हैं Realme GT Neo2 की कीमत (Realme GT Neo2 Price In India) और कैसे देखें Live Streaming...
Realme GT Neo2 लॉन्च का समय दोपहर 12:30 बजे है. लॉन्च को रियलमी के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इच्छुक दर्शक लाइव स्ट्रीम देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. साथ ही, ट्विटर समेत कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नियमित अपडेट शेयर किए जाएंगे.