
Realme ने पेश किया धमाकेदार Charger, फोन को ठंडा कर चुटकियों में करेगा Full Charge, जानें खासियतें
Zee News
रियलमी ने मैगडार्ट को पेश किया. यह वायरलेस चार्जिंग सॉल्यूशन चुटकियों में फोन का चार्ज करेगा और साथ ही फोन को ठंडा भी रखेगा. यह चार्जर अगस्त में लॉन्च हो सकता है. जानिए Magdart में और क्या खास है..
Realme Unveils The MagDart Magnetic Wireless Charger: रियलमी ने मेगनेटिक वायरलेस चार्जिंग सॉल्यूशन मैगडार्ट को पेश किया. इससे पहले आईफोन और सैमसंग वायरलेस चार्जर मार्केट में उतार चुका है. उनको कॉम्पिटीशन देने के लिए रियलमी ने भी मैगडार्ट को पेश किया. यह फोन को चुटकियों में चार्ज करेगा. मैगडार्ट में एक बिल्ट-इन पंखा है जो चार्जिंग के दौरान चार्जर और फोन दोनों को ठंडा रखता है. यह चार्जर इस साल अगस्त में ही लॉन्च हो सकता है. आइए जानते हैं Magdart में और क्या खास है.. सॉल्यूशन में 50 वॉट चुंबकीय वायरलेस चार्जर, रीयलमी फ्लैश, पहला एंड्रॉइड स्मार्टफोन शामिल है जो चुंबकीय वायरलेस चार्जिंग और कई अन्य चुंबकीय चार्जिंग एक्सेसरीज का समर्थन करता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि रियलमी का लक्ष्य मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग इकोसिस्टम में अग्रणी बनना है.More Related News