
Realme ने चुपके से लॉन्च किया यह धांसू Smartphone, दमदार बैटरी से लेकर शानदार कैमरे तक, कम कीमत में मिलेगा सबकुछ
Zee News
कंपनी ने Realme Narzo 30 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कम कीमत में कंपनी ने सबकुछ देने की कोशिश की है. 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मॉडल पेश किया गया है. आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स...
Realme ने अपने सबसे फेमस Realme Narzo 30 फोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मॉडल पेश किया है. कम कीमत में कंपनी ने सबकुछ देने की कोशिश की है. इस लॉन्च को लेकर कंपनी ने किसी को कुछ नहीं बताया था या यह कहें कि यह फैन्स के लिए सरप्राइज था. Realme Narzo 30 का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB + 128GB स्टोरेज पहले से ही उपलब्ध है. यह रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू रंग में उपलब्ध है. 5 अगस्त यानी आज 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में डेब्यू कर रहा है. कीमत की बात करें, तो Realme Narzo 30 अब तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये और 6GB + 64GB की कीमत 13,499 रुपये है.More Related News