![Realme धूमधाम से लॉन्च करने जा रहा है यह धुआंधार Smartphone, मिनटों में फुल चार्ज होगी बैटरी, जानिए गजब फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/13/921421-realmegtneo-2.jpg)
Realme धूमधाम से लॉन्च करने जा रहा है यह धुआंधार Smartphone, मिनटों में फुल चार्ज होगी बैटरी, जानिए गजब फीचर्स
Zee News
Realme 22 सितंबर को एक नया स्मार्टफोन, Realme GT Neo2 लॉन्च करने जा रहा है जो फिलहाल केवल चीन में उपलब्ध होगा. आइए इसके फीचर्स और भारत में यह कब लॉन्च होगा, उस पर एक नजर डालते हैं..
नई दिल्ली. Realme का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है जिसके फीचर्स देखकर आप इसके कायल हो जाएंगे. यह कोई लीक हुई खबर नहीं है बल्कि रियलमी ने खुद अपने नये स्मार्टफोन, Realme GT Neo2 के लॉन्च की खबर दी है और और एक नई टीजर इमेज से लॉन्च की डेट, समय आदि भी कन्फर्म किया है. चलिए Realme GT Neo2 के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.. टीजर इमेज के मुताबिक रियलमी 22 सितंबर, 2021 को चीन में Realme GT Neo2 को लॉन्च करने जा रहा है. रियलमी एक खास लॉन्च ईवेंट का आयोजन कर रहा है जिसमें वह अपने इस नये स्मार्टफोन को दुनिया के सामने रखेगा. यह ईवेंट चीन में दोपहर 2 बजे शुरू होगा इसलिए भारत में लोग इसे सुबह 11:30 बजे देख पाएंगे.More Related News