![Realme देने वाला है आपको Diwali Gift! कम कीमत में लॉन्च करने जा रहा है धांसू Washing Machine, जानिए फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/23/905123-realme-washing-machine.jpeg)
Realme देने वाला है आपको Diwali Gift! कम कीमत में लॉन्च करने जा रहा है धांसू Washing Machine, जानिए फीचर्स
Zee News
रियलमी कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है और उसकी कोशिश रहती है कि वह कुछ ऐसा लॉन्च करे जो उसने पहले नहीं किया है. ऐसा ही है उनका अगला प्रोडक्ट. रियलमी ने यह ऐलान किया है कि वो दिवाली पर वॉशिंग मशीन लॉन्च करने वाले हैं. आइए इसके बारे में और जानें...
नई दिल्ली. एक चीनी फोन निर्माता कंपनी जो भारत में बेस्ड है, रियलमी अपने प्रोडक्ट्स के माध्यम से काफी लोकप्रिय बन रही है. कंपनी ने स्मार्टफोन्स तो लॉन्च किए ही हैं लेकिन अब वह एक बिल्कुल नई दुनिया में कदम रखने जा रहा है. अपनी कंपनी के टेकलाइफ ब्रांड के अंतर्गत अब रियलमी वॉशिंग मशीन लॉन्च करने जा रहा है. चलिए जानते हैं कि यह वॉशिंग मशीन कब आएगी और उसमें क्या खास हो सकता है... रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ, माधव शेठ ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि कंपनी अपनी रियलमी टेकलाइफ ब्रांड के अंतर्गत वॉशिंग मशीन और उस जैसे कुछ और गुड्स लॉन्च करने वाली है. यह कंपनी के लिए पहली बार है कि वो इस तरह के प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस दिवाली तक उनकी वॉशिंग मशीन लॉन्च हो जाएगी.More Related News