![RD Burman Birth Anniversary: रोते भी थे पांचवें सुर में, ऐसे पड़ा आरडी बर्मन का नाम ‘पंचम दा’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/27/099efcf5b5d743f353272e8efbf6961e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
RD Burman Birth Anniversary: रोते भी थे पांचवें सुर में, ऐसे पड़ा आरडी बर्मन का नाम ‘पंचम दा’
ABP News
RD Burman Birth Anniversary: आरडी बर्मन ने महज नौ साल की उम्र में ही गाना कंपोज कर दिया था. संगीत की दुनिया में जितना दिलचस्प उनका सफर रहा, उतनी ही दिलचस्प है उनके ‘पंचम दा’ बनने की कहानी.
RD Burman Birth Anniversary: एक होता संगीत और एक होता है अमर संगीत. आज के दिन 27 जून को एक ऐसे ही म्यूजिक डायरेक्टर का जन्म हुआ था, जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में सुरों की ऐसी सरगम से भर दिया जो हमेशा के लिए अमर हो गया. बात कर रहे है आरडी बर्मन की जिन्हें प्यार से सब लोग पंचम दा कहा करते थे. 60 से 80 के दशक में पंचम दा ने एक से बढ़कर एक ऐसे गाने दिए जिनको आज तक गुनगुनाया जाता है. कहते हैं कि आरडी बर्मन ने महज नौ साल की उम्र में ही गाना कंपोज कर दिया था. संगीत की दुनिया में जितना दिलचस्प उनका सफर रहा, उतनी ही दिलचस्प है उनके ‘पंचम दा’ बनने की कहानी. मजेदार है आरडी बर्मन की कहानीMore Related News