
RCP सिंह ने PM मोदी और CM नीतीश को अब तक नहीं कहा 'थैंक्यू', मुख्यमंत्री ने भी साध ली है चुप्पी
ABP News
बिहार में बीजेपी के पास 17 और जेडीयू के पास 16 सांसद हैं. ऐसे में जेडीयू ने कैबिनेट में बराबर के हिस्सेदारी की मांग की थी. लेकिन उस वक्त बात नहीं बन पाई थी.
पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को किया गया. 43 नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिली. इन चेहरों में दो बिहार के हैं. इस बार जेडीयू से पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी पशुपति पारस को मंत्री बनागा गया है. मंत्री बनने के बाद पशुपति तो खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन जेडीयू खेमे में सन्नाटा पसर गया है. जिस तरह की खुशी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद होनी चाहिए थी, वैसी ना मंत्री आरसीपी सिंह में दिख रही और ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में. अभी तक उनकी जो प्रतिक्रिया सामने आ आई है, उसे देख कर ऐसा कहा जा सकता है. आरसीपी सिंह ने नहीं कहा थैंक्यूMore Related News