RCP सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, बिहार चुनाव में उतरेंगे उम्मीदवार
AajTak
पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह ने दिवाली के दिन यानी गुरुवार को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. पार्टी का नाम 'आप सबकी आवाज' (आसा) पार्टी रखा गया है. RCP सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में हम हमने उम्मीदवार खड़े करेंगे. देखिए VIDEO
प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग रहा. देश-दुनियाभर में दिवाली धूम-धाम से मनाई जा रही. इस बीच आरोप है कि नवी मुम्बई की एक हाउसिंग सोसायटी में मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने ये कहते हुए सोसायटी परिसर में झालर और लड़ियां लगाने का विरोध किया कि वहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं और इसलिए वहां दिवाली के मौके पर रौशनी के लिए लड़ियों को लगाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. जिसे लेकर विवाद हो गया. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
महाराष्ट्र में नामांकन खत्म हो गया है. लेकिन बागियों पर खींचतान तेज हो गई. महायुति में सबसे बड़ी जंग नवाब मलिक तो लेकर है. आखिरी दिन अजित पवार ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी. तो बीजेपी के लिए हालात असहज हो गई. दाऊद से लिंक बताकर हमलावर बीजेपी सिर्फ इतना बोल पा रही है कि मानखुर्द में प्रचार नहीं करेगी. वहीं उद्धव गुट जमकर चुटकी ले रही है. दोहरा मापदंड का आरोप लगा रही है.