
RCB vs SRH: हैदराबाद कोच ने हर्षल पटेल की आखिरी ओवर की नो-बाल पर कही यह बात
NDTV India
RCB vs SRH: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘वह अब अभ्यास कर रहा है. इस मैच से पहले हमने दो दिन अभ्यास किया जिसमें से एक दिन वह भी था.’ सनराइजर्स का सामना अब 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि आखिरी ओवर में हर्षल पटेल (Harshal Patel) की कमर तक आती फुलटॉस को नोबॉल करार देने का अंपायरों का फैसला सही था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इस मैच में सनराइजर्स को छह रन से हराया. सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर उस फैसले से खुश नहीं दिखे. बेलिस ने कहा,‘वह (वॉर्नर) निराश था क्योंकि हम अच्छा नहीं खेल रहे थे और हार गए थे.' उन्होंने कहा,‘अंपायर का फैसला सही था. पहली गेंद बल्लेबाज के शरीर को निशाना करके नहीं डाली गई थी तो चेतावनी नहीं दी गई. दूसरी गेंद निश्चित तौर पर नोबॉल थी लिहाजा अंपायर सही थे.'More Related News