RCB vs MI: UAE में लगातार सात हार के बाद RCB को मिली जीत, मुंबई को 54 रनों से दी मात
ABP News
Bangalore vs Mumbai: मुंबई की पारी के शुरुआती 10 ओवर में ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगी, लेकिन चहल और मैक्सवेल ने बीच के ओवरों में लगातार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
Bangalore vs Mumbai: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से हरा दिया. संयुक्त अरब अमीरात में लगातार सात हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह पहली जीत है. वहीं आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी हार है.
विराट कोहली की आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए थे. इसके जवाब में शुरुआती 10 ओवर में 2 विकेट पर करीब 80 रन बनाने वाली मुंबई इंडियंस की टीम 18.1 ओवर में 111 रनों पर ऑल आउट हो गई. आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट अपने नाम किए.