RCB vs MI: हार के सिलसिले को तोड़ना होगा बैंगलोर और मुंबई का मकसद, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
ABP News
Bangalore vs Mumbai: आरसीबी अब भी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. जबकि मुंबई दो हार के बाद छठें पायदान पर पहुंच गई है. दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच में हार की हैट्रिक से बचने की होगी.
Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians: आज सुपर संडे का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के दो धुरंधरों विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. शाम साढ़े सात बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
भारत में आईपीएल के पहले फेज में बैंगलोर और मुंबई दोनों ही ने शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेऑफ में आसानी से जगह बनाती दिख रहीं थीं. हालांकि यूएई में इन दोनों ही टीमों के लिए दूसरे फेज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. बैंगलोर और मुंबई अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाकर प्लेऑफ के मुकाबले में पिछड़ती नजर आ रही है. विराट कोहली की आरसीबी अब भी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. जबकि मुंबई दो हार के बाद छठें पायदान पर पहुंच गई है. दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच में हार की हैट्रिक से बचने की होगी.