![RCB vs KKR Playing XI: RCB और KKR के बीच खेला जाएगा मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/37fbdd48c942c6836dd7a4e994be8497_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
RCB vs KKR Playing XI: RCB और KKR के बीच खेला जाएगा मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ABP News
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए देखिए प्लेइंग इलेवन में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिल सकती है...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेला था. इसमें उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था. दूसरी ओर केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन सभी फैक्टर्स को देखकर चुनेंगी.
अगर पिच और टॉस की बात करें तो डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम के बाद ओस का असर आने लगता है. लिहाजा जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी. आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में दमदार बैटिंग की थी. लेकिन उनके गेंदबाज टीम को जीत नहीं दिला सके. आरसीबी 205 रन बनाने के बावजूद हार गई थी. लिहाजा संभव है कि आरसीबी इस मैच की प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजों को लेकर बदलाव कर सकती है.