RCB vs DC: दिल्ली पर रोमांचक जीत के बाद बोले कोहली- 'कठिन हालात में भी मैच का रुख पलट सकती है हमारी टीम'
ABP News
Bangalore vs Delhi: कल अपने आखिरी लीग मुकाबले में बैंगलोर ने दिल्ली पर रोमांचक जीत दर्ज की थी. कोहली ने इस रन चेज को बेहद ही शानदार बताया और भरत और मैक्स्वेल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है.
Bangalore vs Delhi: आईपीएल 2021 में कल अपने आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स पर रोमांचक जीत दर्ज की. बैंगलोर को जीत के लिये आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी. श्रीकर भरत ने आवेश खान की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को सात विकेट से जीत दिला दी. मैच में चौथे विकेट के लिए भरत और मैक्स्वेल ने चौथे विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी कर बैंगलोर को इस मैच में जीत दिलाई. कप्तान विराट कोहली ने इस रन चेज को बेहद ही शानदार बताया और भरत और मैक्स्वेल के बल्लेबाजी के अंदाज की जमकर तारीफ की.
मैच के बाद कोहली ने कहा, "ये एक अविश्वसनीय मैच था. हमारे पास यहां खोने को कुछ नहीं था फिर भी आईपीएल के हर मैच की तरह ये भी रोमांच से भरपूर था. इस साल हमनें दिल्ली के खिलाफ दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. शुरुआत में जल्द विकेट गिरने के बाद पहले डिविलियर्स और बाद में भरत और मैक्स्वेल ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी की. खराब शुरुआत के बाद हमनें जिस तरह से वापसी की और मैच में जीत दर्ज की, इस से एक बात तो साफ है कि हम किसी भी स्थिति में मैच अपने पक्ष में पलट सकते हैं."