RCB vs DC: एक बॉल बॉय से IPL स्टार बनने वाले खिलाड़ी KS भरत कौन हैं?
The Quint
RCB vs DC Srikar Bharat | श्रीकर भरत आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली के खिलाफ RCB की जीत के नायक बने | Srikar Bharat became the hero of RCB's win against Delhi by hitting a six off the last ball
8 अक्टूबर को आईपीएल 21 (IPL 21) के लीग स्टेज के आखिरी दिन आरसीबी और दिल्ली (RCB vs DC) के मैच में एक और भारतीय सितारा चमका. इसका खिलाड़ी का नाम है श्रीकर भरत (KS Bharat) जो RCB की जीत के नायक बने. आरसीबी को जीत के लिए आखिरी गेंद पर छक्के की दरकार थी जिसे श्रीकर भारत ने पूरा कर दिया. कैसे चमके श्रीकर भारत?ADVERTISEMENTदिल्ली और बैंगलोर के मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 165 रनों का लक्ष्य दिया था. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल दोनों ओपनर 6 रन के अंदर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल और श्रीकर भरत ने पारी को संभाला और भरत अंत तक नाबाद रहे.आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी और अंतिम गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी. भरत ने आवेश खान की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जीत को बैंगलोर की झोली में डाल दिया.जानिए कौन हैं श्रीकर भरत ?विशाखापत्तनम में जन्मे कोना श्रीकर भरत का सफर किसी कहानी से कम नहीं है. 2004 में जहीर खान के साथ बातचीत करने वाले एक बॉल बॉय से लेकर आईपीएल में भारतीय तेज गेंदबाज के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने तक, भरत ने एक लंबा सफर तय किया है.इस प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज के पास रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक बनाने वाले पहले विकेटकीपर होने का खास रिकॉर्ड है.केरल के खिलाफ 19 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू करते हुए भरत पिछले कुछ वर्षों में आंध्र के लिए लगातार रन बनाने वालों में से एक रहे हैं. उन्होंने घरेलू स्तर पर कीपर और बल्लेबाज दोनों के रुप में तेजी से प्रगति की है.ADVERTISEMENT2014-15 भरत का सफल सीजन था, जहां उन्होंने रणजी में 54.14 के शानदार औसत से 758 रन बनाए जिसने उन्हें दिल्ली के साथ आईपीएल से जोड़ दिया. भरत पिछले कुछ समय से चयनकर्ताओं की नजर में भी हैं और वो अपनी फॉर्म को कुछ अच्छे प्रदर्शनों में तब्दील करके अपने लिए सिलेक्शन के दरवाजे खुलवा सकते हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...