RCB vs DC: आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताने वाले भरत बोले, 'मैक्स्वेल के भरोसे से मिला कॉन्फिडेंस'
ABP News
Bangalore vs Delhi: बैंगलोर को जीत के लिये आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी. भरत ने आवेश खान की इस गेंद पर छक्का जड़कर टीम को सात विकेट से शानदार जीत दिलाई थी.
Bangalore vs Delhi: आईपीएल 2021 में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में सात विकेट से मात दी. बैंगलोर को जीत के लिये आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी. भरत ने आवेश खान की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को सात विकेट से शानदार जीत दिलाई. अब इस शॉट को लेकर भरत का रिएक्शन सामने अया है. भरत के मुताबिक, आखिरी गेंद से पहले ये मैक्स्वेल का ही भरोसा था कि वो इस गेंद पर बड़ा शॉट खेल टीम को जीत दिला सकते हैं.
मैच के बाद भरत ने कहा, "मैक्सवेल को मुझपर पूरा भरोसा था. आखिरी ओवर में मैंने और मैक्सी ने बात की कि हम मैदान में कहां-कहां बड़े शॉट खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि गेंद को देखो और शॉट लगाओ. अंतिम तीन गेंदों में मैंने उनसे कहा कि क्या एक रन लेना है तो उन्होंने कहा कि तुम ही बड़ा शॉट खेलकर जीत दिला सकते हो. इससे मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ा"