RCB vs CSK Live Score: पावर-प्ले के बाद बैंगलोर का स्कोर 50 के पार, विराट-पडिक्कल क्रीज पर
ABP News
CSK vs RCB Live Updates: सीएसके के कप्तान धोनी ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IPL 2021, Match 35, CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीज़न के मैच नंबर 35 में जीत की राह पर लौटने की उम्मीद करेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम को सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. हार के बावजूद, आरसीबी अभी भी आईपीएल 2021 पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. बैंगलोर की टीम ने 8 मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
दूसरी ओर, सीएसके ने रविवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) को 20 रनों से हराकर आईपीएल के दूसरे हाफ की शानदार शुरुआत की. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम वर्तमान में आठ मुकाबलों में 12 अंकों के साथ स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में आज का मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. पिच बैटिंग के लिये काफी अच्छा है. मैदान के दोनों ओर की बाउंड्री बहुत छोटी हैं. यहां तक कि 200 से अधिक का स्कोर भी यहां डिफेंड करना मुश्किल है. पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प है.