
RCB vs CSK: आज कोहली और धोनी होंगे आमने-सामने, हाई स्कोरिंग हो सकता है मुकाबला, ऐसी होगी Playing 11
ABP News
Bangalore vs Chennai: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने होगी.
Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे हाफ में आज विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल में जब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. दोनों टीमों के बीच ये मैच शाम साढे सात बजे से शारजाह में खेला जाएगा.
स्टार खिलाड़ियों से सजी आरसीबी की टीम पिछले मैच की करारी शिकस्त को भुलाकर शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लय में लौटने की कोशिश करेगी. आरसीबी जहां नये सिरे से शुरुआत करना चाहेगी. वहीं चेन्नई ने रविवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी.