RCB गेंदबाज ने क्रुणाल पंड्या को फेंका खतरनाक यॉर्कर, बल्ला टूटा और हैंडल हाथ में रह गया..देखें Video
NDTV India
MI vs RCB: आईपीएल 2021 (IPL 2021 MI vs RCB) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए. मुंबई की ओर से क्रिस लिन ने 49 रन की पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 31 और ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया.
MI vs RCB: आईपीएल 2021 (IPL 2021 MI vs RCB) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए. मुंबई की ओर से क्रिस लिन ने 49 रन की पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 31 और ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा अन्य दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं रूक पाया. रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में भले ही आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, खासकर हर्शल पटेल ने 5 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया, हर्शल के अलावा जेमिसन ने भी घातक गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. यहां तक कि जेमिसन की गेंद पर क्रुणाल का बल्ला भी टूट गया.More Related News