
RCB का बड़ा प्लान, विराट कोहली की टीम कर सकती है IPL ट्रॉफी पर कब्जा!
Zee News
आईपीएल 2021 में विराट की टीम आरसीबी का प्रदर्शन कमाल का रहा है और वो इस साल अपनी पहली ट्रॉफी जीत सकते हैं. इस साल आरसीबी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद गेंदबाजों की प्रशंसा की और कहा कि राजस्थान के शानदार शुरुआत के बावजूद गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा रन नहीं बनाने दिया. इस साल आईपीएल में विराट की टीम आरसीबी का प्रदर्शन कमाल का रहा है और वो इस साल अपनी पहली ट्रॉफी जीत सकते हैं.
मध्यम गति के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 34 रन देकर तीन विकेट लेने वाले स्टार खिलाड़ी रहे, लेकिन स्पिनरों के प्रदर्शन ने कोहली को और अधिक प्रसन्न किया. युजवेंद्र चहल ने 18 रन दे कर दो विकेट अपने नाम किए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने दो ओवर में दो विकेट लेकर 10 रन दिए. अपने पिछले मैच में, आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को पावरप्ले में 56/0 से 18.1 ओवर में 111 पर रोक दिया था.