![RBI Update: जानें क्यों आरबीआई ने एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक पर लगाया पेनल्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/903b1c85c19ad7e953fe16a3f578b804_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
RBI Update: जानें क्यों आरबीआई ने एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक पर लगाया पेनल्टी
ABP News
RBI Update: भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी सहित विभिन्न उल्लंघनों के लिए एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है.
RBI Fines Axis Bank & IDBI Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी दिशानिर्देशों ( Know Your Customer) सहित विभिन्न उल्लंघनों के लिए निजी क्षेत्र की दिग्गज बैंक, एक्सिस बैंक ( Axis Bank) पर जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने आईडीबीआई बैंक ( IDBI Bank) पर भी जुर्माना लगाने का फैसला किया है.
बैकिंग और फाइनैंशियल क्षेत्र के रेग्युलेटर आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आरबीआई द्वारा जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए एक्सिस बैंक पर 93 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया गया है. आरबीआई के मुताबिक निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने लोन और एडवांस से जुड़े कुछ प्रावधानों, Know Your Customer(केवाईसी) दिशानिर्देशों और 'बचत बैंक खातों में न्यूनतम शेष राशि का रखरखाव न करने पर ये पेनल्टी लगाना पड़ा है.