![RBI Rules: ATM से निकले हैं कटे-फटे Note तो अब न हों परेशान, आसानी से मिल जाएगा नया नोट; ये रहा प्रोसेस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/30/910389-damaged-note-atm.jpg)
RBI Rules: ATM से निकले हैं कटे-फटे Note तो अब न हों परेशान, आसानी से मिल जाएगा नया नोट; ये रहा प्रोसेस
Zee News
एटीएम से पैसे निकालते समय अगर नोट फट जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कि आप इस स्थिति में किस तरह से अपने नोट को बदलवा सकते हैं.
नई दिल्ली: अब एटीएम से कैश विड्रॉल अब यूजर फ्रेंडली हो गया है. लेकिन, कई बार एटीएम से पैसे निकालते समय फैट हुये नोट निकल जाते हैं जिससे दिक्कत हो जाती है. ये फटे हुए नोट आपके लिए काम के नहीं होते हैं और आप परेशानी में पड़ जाते हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने कई जरूरत नहीं है. आप एटीएम से निकले फटे नोट को आसानी से बदलवा भी सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया. अगर एटीएम से कटे-फटे नोट निकले हैं तो उन्हें बदलने के लिए आपको उस बैंक में आवेदन देना होगा, जिस बैंक के ATM से कैश निकाला है. इस आवेदन में पैसा निकालने की तारीख, समय और ATM की लोकेशन लिखनी होगी. साथ ही आपको पैसा निकालने का स्लिप अटैच करना होगा. अगर आपके पास स्लिप नहीं है तो आपको अपने मोबाइल पर आए मैसेज की डिटेल देना होगा. दरअसल, आरबीआई गाइडलाइन के अनुसार कोई भी सरकारी बैंक नोट बदलने से माना नहीं कर सकते. ऐसे में अब आप आसानी से कटे-फटे नोट बदलवा सकते हैं और इस प्रक्रिया में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है.More Related News