RBI New Rule: बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे क्विक पेमेंट! झटपट ट्रांजैक्शन के लिए इन नियमों में बदलाव करेगी सरकार
Zee News
e-RUPI डिजिटल पेमेंट को लॉन्च किया गया जिसमें ऑफलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है. इससे आप बिना इंटरनेट भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और इस ट्रांजैक्शन को एसएमएस या क्यूआर कोड से शेयर कर सकते हैं.
नई दिल्ली: कई बार मोबाइल से पेमेंट करते समय इंटरनेट की दिक्कत के कारण आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है. लेकिन अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा. दरअसल, ऑफलाइन पेमेंट के नियम में सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है. अभी जिस तरह से ऑनलाइन पेमेंट किया जा रहा है उससे कहीं ज्यादा तेजी से अब आप ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट पेमेंट कर सकेंगे.
दरअसल, डिजिटल पेमेंट की पहुंच को बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक एक फ्रेमवर्क तैयार कर रही है. इसके तहत लोगों को ऑफलाइन मोड में रिटेल डिजिटल पेमेंट की सर्विस मिल सकेगी. इन नए सिस्टम के जरिये कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट कर सकेगा.