RBI New Policy: RBI ने लोन ट्रांसफर के नियमों में किया बदलाव, जारी की नई गाइडलाइन
ABP News
RBI Loan Transfer New Policy: लोन ट्रान्स्फर करने को लेकर RBI ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत अब लोन देने वाली संस्थाओं को एक व्यापक और बोर्ड अप्रूव्ड पॉलिसी को लागू करना होगा.
RBI Loan Transfer New Policy: एक बैंक से दूसरे बैंक में लोन ट्रांसफर करने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन में RBI ने लोन ट्रांसफर को लेकर अपनी नई पॉलिसी का एक मास्टर डायरेक्शन जारी किया है. इसके तहत अब बैंकों और लोन देने वाली अन्य संस्थाओं को इसको लेकर एक व्यापक और बोर्ड अप्रूव्ड पॉलिसी को लागू करना होगा.
RBI की नई गाइडलाइन के मुताबिक लोन ट्रांसफर के ये नए नियम इन्हें जारी कारने की तारीख यानी 24 सितंबर 2021 से ही लागू हो गए हैं. ये नियम सभी बैंक और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशनस जिनमें हाउसिंग फाइनेंस कम्पनियां भी शामिल है पर लागू होता है.