RBI Monetary Policy: सस्ते नहीं होंगे होम लोन! ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, पॉलिसी के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी
Zee News
RBI Monetary Policy: RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. MPC की बैठक के बाद रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि MPC के सभी सदस्यों ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: RBI Monetary Policy: RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. MPC की बैठक के बाद रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि MPC के सभी सदस्यों ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. सभी सदस्य ब्याज दरों में किसी तरह के बदलाव के पक्ष में नहीं थे. RBI के फैसले के बाद रेपो रेट 4 परसेंट पर बरकरार रहेगा, ये वो रेट होता है जिस पर बैंक्स रिजर्व बैंक से कर्ज लेते हैं. रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 परसेंट पर ही बरकरार है, ये वो रेट होता है जिस पर बैंक अपना पैसा रिजर्व बैंक के पास रखते हैं. MSF और बैंक दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.More Related News