RBI Monetary Policy : मॉनेटरी पॉलिसी पर जल्द घोषणा, रेपो रेट में शायद न हो कोई बदलाव
NDTV India
RBI MPC Outcome : गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बार भी केंद्रीय बैंक रेपो रेट स्थिर रख सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते आरबीआई स्थिति को यथावत रखने का रुख अपना सकता है.
केंद्रीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी का शुक्रवार को आउटकम आ रहा है. गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करने वाले हैं. 2-4 जून तक कमिटी की बैठक चली है, जिसके बाद आज पॉलिसी की घोषणा होनी है. गवर्नर रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट की घोषणा (Repo Rate and Reverse Repo Rate) करेंगे. माना जा रहा है कि इस बार भी केंद्रीय बैंक दरों को स्थिर रख सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते आरबीआई स्थिति को यथावत रखने का रुख अपना सकता है. मई में आरबीआई की एनुअल रिपोर्ट में ऐसा ही रुख दिखा था.More Related News