
RBI Governor शक्तिकांत दास ने 2 हजार के नोट पर ये सभी कन्फ्यूजन किए दूर, जानें यहां
Zee News
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दो हजार रुपये के नोट को लेकर बन रहे सारी कन्फ्यूजन दूर किए. साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकों की ओर से नियमों के तहत जितने चाहे उतने नोट बदले जा सकते हैं. आरबीआई ने बैंकों में रोज जमा हो रहे 2 हजार के नोट का डेटा मेंटेन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि 2 हजार के नोट को वापस लेने का फैसला मुद्रा प्रबंधन का हिस्सा है.
नई दिल्लीः रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दो हजार रुपये के नोट को लेकर बन रहे सारी कन्फ्यूजन दूर किए. साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकों की ओर से नियमों के तहत जितने चाहे उतने नोट बदले जा सकते हैं. आरबीआई ने बैंकों में रोज जमा हो रहे 2 हजार के नोट का डेटा मेंटेन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि 2 हजार के नोट को वापस लेने का फैसला मुद्रा प्रबंधन का हिस्सा है. | That purpose has been fulfilled, today there are enough notes in circulation, of other denominations. Even the circulation of Rs 2000 notes as we have explained has come down from its peak of 6 lakh 73,000 crores to about 3 lakh 62,000 crores. The printing…